परवेज अख्तर/सिवान : जिले के एमएच नगर थाने के रजनपुरा में शनिवार को बकरी को ले हुई। मारपीट में झगरु गोड़ का पुत्र सुरेंद्र गोड़ घायल हो गया। बताया जा रहा है कि मदन यादव के खेत में सुरेंद्र गोड़ का बकरी चली गई। तभी मदन यादव ने लाठी डंडे से मारकर सुरेंद्र गोड़ को घायल कर दिया। घायल का इलाज प्राइवेट क्लीनिक में कराया गया। सुरेंद्र गोड़ ने थाने में आवेदन देकर मदन यादव को आरोपित किया है। समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी थी।
विज्ञापन

















