प्रवेज़ अख्तर/सिवान:- एनएसयूआई सिवान के जिलाध्यक्ष अरविन्द चौधरी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मोदी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने बताया कि देश में लगभग 50 लाख छात्रों को लाभान्वित करने वाले अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों के लिए पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु पर्याप्त धन नहीं आवंटित किया है. अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए सरकार को 11,500 करोड़ रुपये आवंटित करने की जरूरत है लेकिन 2017-2018 में केवल 3500 करोड़ रुपये का आवंटन किया है। इससे सभी छात्र लाभान्वित नही हो पाएंगे। इस मुद्दे को हाल ही में टीआईएसएस के छात्रों द्वारा प्रकाशित किया गया था और अब एनएसयूआई इस मुद्दे को पूरे देश में पुरजोर तरीके से उठाने की काम करेगी।
विज्ञापन