व्यवसाई के प्रतिस्पर्धा में की गई लड्डन की हत्या-एसपी

0
sp ne kiya press confrense

परवेज़ अख्तर/सीवान:- शनिवार की देर रात रेडीमेड कपड़ा एवं जमीन कारोबारी लड्डन मियां निर्मम हत्याकांड मे भाजपा भाजपा नेता समेत चार लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी मृतक के बड़े भाई जुबेर अहमद द्वारा दर्ज कराई गई है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा के निर्देश पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है ,जिनसे पूछताछ जारी है। पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा के अनुसार प्रथम दृष्टया में हत्या व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा में की गई है। इस संबंध में एसपी श्री झा ने नगर थाना में पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि हत्या के संबंध में मृतक के बड़े भाई जुबेर अहमद द्वारा चार लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। जिसमें शहर के ही कृष्ण मुरारी सिंह बबलू चौधरी नितिन श्रीवास्तव एवं सैयद माँज आरफी को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। ज्ञातव्य है कि सैयद माज आरफी भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के वरिष्ठ नेता है। एसपी श्री झा ने बताया कि नामजद चार अभियुक्तों में से कृष्ण मुरारी सिंह बबलू चौधरी एवं नितिन श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि सैयद माँज आरफी फरार हैं जिन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एसपी श्री झा ने बताया कि शव को देखने से ही ऐसा प्रतीत हो गया था कि हत्या करीबियों के द्वारा की गई है और हत्या के अन्य बिंदुओं पर भी अनुसंधान जारी है, और घटना का स्पष्ट कारण अनुसंधान के पश्चात ही ज्ञात हो पाएगा ।लेकिन प्रथम दृष्टया में घटना व्यवसाई प्रतिस्पर्धा में की गई है ऐसा प्रतीत हो रहा है।पुलिस फरार भाजपा नेता माँज आरफ़ी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।वह पुलिस के डर से भूमिगत हो गया है।हालांकि पुलिस उसे हर हाल में गिरफ्तार कर लेने का दावा कर रही है।उधर हत्या कांड के दूसरे दिन भी परिजन सदमे से नही उबर पा रहे है।परिजनों का रोते-रोते बुरा हश्र हो गया है।परिजनों के हृदय बिदारक चित्कार से आस-पास के घरों में भी मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।बतादें की मृतक लड्डन मियां जो सीवान ही नही बल्कि पूरे सम्पूर्ण जिले व सीमावर्ती जिले में एक मिलनसार के रूप में जाने जाने थे।गरीबों की मदद करना इनके आदतों में सुमार था।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali