[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के एनएच 101 पर रविवार की रात हिलसड़ बगीचा समीप लूट की योजना बनाते एक अपराधी को पुलिस ने हथियार सहित गिरफ्तार कर लिया। जबकि गिरोह के अन्य चार सदस्य भागने में सफल हो गए। जिस अपराधी गिरफ्तारी पुलिस ने की है वह अपने अन्य सहयोगियों के साथ यूपी से आ रहे शराब की खेप का इंतजार कर रहा था। पुलिस ने इस अपराधी के पास से एक देशी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस बरामद किया है। पकड़ा गया अपराधी सारण जिले के सहाजितपुर थाना के सिसई गांव का इमामुद्दीन है। जिसे पुलिस ने पूछताछ के बाद सोमवार की देर शाम जेल भेज दिया। मामले में थानाध्यक्ष राकेश मोहन ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि हिलसड़ गांव के बगीचे में चार की संख्या में अपराधी एकत्रित होकर लूट की योजना बना रहे हैं। इसके बाद उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान पुलिस की गाड़ी देख सभी अपराधी वहां से भागने लगे। इसी क्रम में एक अपराधी को पकड़ लिया गया। जबकि तीन अन्य भागने में सफल हो गए। पकड़ा गया अपराधी भगवानपुर थाना में आर्म्स एक्ट के दो मामलों में नामजद है। जबकि इसने 2014 में तत्कालीन थानाध्यक्ष रामएकबाल प्रसाद पर बम मार जानलेवा हमला किया था। वहीं बनियापुर थाना क्षेत्र के पुछरी के पास से बैंक वैन से लगभग सवा करोड़ रुपये लूट का भी नामजद आरोपी रहा है। यह अगस्त में ही जेल से जमानत पर छूटकर बाहर आया है। साथ ही दो मामलों में जेल भी जा चुका है। थानाध्यक्ष से मिली जानकारी के अनुसार फरार हुए चार अपराधियों में एक की पहचान हो गई है। जो भेड़वनिया गांव का अमित यादव है। पूछताछ में पता चला कि ये सभी यूपी से आ रही शराब की खेप का इंतजार भी कर रहे थे। इमामुद्दीन की गिरफ्तारी से क्षेत्र के लोगों में काफी खुशी है।
कैश वैन से 1.25 करोड़ की लूट करने वाला गिरफ्तार
विज्ञापन