छात्रवृति की जानकारी लेने गए तीन छात्रों को प्रधानाध्यापक सहित तीन शिक्षकों ने छात्रों को की पीटाई

0
chhatra

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दरौली प्रखंड क्षेत्र को दोन गांव स्थित दोर्णाचार्य उच्च विद्यालय में गुरुवार को लगभग तीन बजे अपराह्न मे छात्रवृति व पोशाक की राशि को ले पूछने गए छात्रों को ऑफिस में प्रधानाध्यापक सहित तीन शिक्षको द्वारा बन्द कर तीनों विद्यार्थियों पिटाई किया गया। जिसके विरोध में विद्यालय के छात्रों द्वारा बेंच तोड़-फोड़ करते हुए हंगामा किया गया । आक्रोशित छात्रों ने दरौली-मैरवा मुख्य मार्ग को भी जाम कर दिया गया। जाम की सूचना पर थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने मौके पर पहुंचे। आक्रोशित छात्रों की मांग थी की प्रधानाध्यापक सहित तीनों शिक्षकों पर करवाई होनी चाहिए। जिसपर थानाध्यक्ष करवाई का आश्वसन देकर छात्रों को समझा-बुझाकर रोड जाम को हटवाया गया। पीड़ित छात्र पीयूष सिंह, राज सिंह, अर्जुन सिंह व गुड्डू यादव ने बताया दसवीं क्लास की अंग्रेजी विषय की जांच परीक्षा हो गई थी मध्याह्न के बाद लगभग तीन बजे हमलोग प्रधानाध्यापक के कार्यालय में पहुंच नौंवी क्लास की पोशाक व छात्रवृति के बारे में पूछने पर प्रधानाध्यापक भोला प्रसाद व दो शिक्षकों ने पिटाई शुरू कर दिया गया। गत जनवरी माह से जब भी प्रधानाध्यापक से छात्रवृति के सम्बन्ध में पूछा जाता था तो बैंक में भेज देने की बात बताई जाती थी। जबकि बैंक में जाने पर बैंक कहता था की अभी नहीं आया है। प्रधानाध्यापक भोला प्रसाद चौरसिया ने इस सम्बंध में बताया कि छात्रों का आरोप बेबुनियाद है। बच्चों को ऑफिस से बाहर जाने के लिए कहा गया। छात्रवृति व पोशाक की राशि को बच्चों का डेटा बनाकर तीन महीना पहले बैंक में भेज दी गई है। बैंक कुछ बच्चों के खाते में भेज दिया है। बैंक की लापरवाही के चलते लेट हुआ है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali