रघुनाथपुर के सरयू नदी के दियरा से एक हिरण की बच्चा बरामद

0
HIRAN

ग्रामीणों ने पकड़ कर स्थानीय प्रशासन को दी सूचना

परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के रघुनाथपुर स्थानीय थाना के नरहन गाव की सरजू नदी के दियरा से शुक्रवार की शाम एक हिरण की बच्चा मिला. ग्रामीण ने उसे उठा कर अपने घर लाये. इधर हिरण का बच्चा मिलने की सूचना के बाद ग्रामीणों का हुजूम देखने को उमड़ा पड़ा. इसके बाद ग्रामीणों इसकी लिखित सूचना स्थानीय बीडीओ संतोष कुमार मिश्रा, सीओ देवनारायण झा, थाना प्रभारी मनोज कुमार प्रभाकर को दी. नरहन गांव निवासी कृष्णा कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार की शाम में में खेत घूमने दियरा में गया हुआ था. इसी दरम्यान झाड़ी में हरकत हुयी. पासजाकर देखा तो हिरण का बच्चा गिरा हुआ था. मानवता के नाते उसे उठाकर अपने घर लेकर आये. क्योंकि जंगली जानवर उसे नुकसान पहुंचा सकते थे. इससे पहले पूर्व में भी दियरा से एक हिरण का चार पांच साल का बच्चा मिला था. जिसे वन विभाग की टीम लेकर चली गई थी. रघुनाथपुर पशुपालन चिकित्सा प्रभारी डॉ कमलेश कुमार सिंह ने बताया कि यह कला हिरण का बच्चा है जो बिहार के बाल्मीकि नगर टाईगर रिजर्व (वीटीआर) के जंगल में पाया जाता है. इसी जंगल से निकल कर भटक कर नदी की तरफ चला आया होगा.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali