विदाई समारोह में आयोजित क्रिकेट मैच में डीएम ने खेली 18 रनों की पारी

0

परवेज अख्तर/सिवान : बिहार सरकार द्वारा सूबे के 21 जिलों के जिलाधिकारियों के तबादले के बाद जिलाधिकारियों का स्थानांतरण एवं आगमन शुरू हो गया है। जिला के जिलाधिकारी महेंद्र कुमार का तबादला किशनगंज जिले के डीएम के पद पर हुआ है इसको लेकर पप्पू क्रिकेट एकेडमी द्वारा डीएम का विदाई समारोह रविवार को स्थानीय डीएवी कॉलेज ग्राउंड में क्रिकेट मैच आयोजित कर किया गया। बता दे की जिलाधिकारी इलेवन एवं मनीष इलेवन के बीच विदाई मैच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जिलाधिकारी इलेवन ने निर्धारित 15 ओवर में 149 रन बनाए। जिसमें डीएम महेंद्र कुमार ने 18 रनों की पारी खेली। जिलाधिकारी इलेवन के तरफ से नीतीश ने 56 तथा जफर इमाम ने 36 रनों की पारी खेली। जवाब में खेलने उतरी मनीष इलेवन की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 130 रन बना पाई। जिसे जिलाधिकारी इलेवन ने 19 रनों से मैच अपने नाम कर लिया। मनीष इलेवन की तरफ से रवि कुमार 40 रन फुरकान 30 रनों की पारी खेली। मैच के बाद एडीजे नितेश कुमार, स्टेट ऑफ बिहार राजकुमार, मत्स्य पदाधिकारी मनीष कुमार ने बुके देकर डीएम को सम्मानित किया। वही क्रिकेट एकेडमी के संचालक मेहनाज अहमद उर्फ पप्पू ने मोमेंटो देकर डीएम को सम्मानित किया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि मैं जहां भी रहूंगा एकेडमी से जुड़ा रहूंगा। खेल से एक स्वस्थ्य शरीर का निर्माण होता है। वही मौके पर मौजूद एकेडमी के खिलाड़ियों ने डीएम को धन्यवाद दिया एवं उनके संग सेल्फी ली।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

cricket1

criket