परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के दारौंदा पुलिस ने दो वर्ष पूर्व बोलेरो चोरी के मामले में नामजद बोलेरो चालक को शनिवार की रात गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद चोरी मामले का पुलिस ने उद्भेदन भी कर दिया। बोलेरो मालिक दवन छपरा निवासी राजकिशोर सिंह ने दारौंदा थाना कांड संख्या 61/16 में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इस संबंध में थानाध्यक्ष मनोज प्रभाकर ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर रामाछपरा में छापेमारी कर बोलेरो चोरी के आरोपित राजकिशोर तिवारी को गिरफ्तार कर लिया गया। ज्ञात हो कि दारौंदा थाना क्षेत्र के रामाछपरा में 19 अप्रैल 2016 को चालक राजकिशोर तिवारी के घर से बोलेरो चोरी हुई थी। दो वर्ष से बोलेरो चालक का सुराग नहीं मिल रहा था। इस मामले में चालक की भूमिका को भी पुलिस संदिग्ध मान रही थी। इसके बाद पुलिस चालक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी है। वहीं चालक रामाछपरा निवासी राजकिशोर तिवारी पूरे परिवार के साथ घर छोडकर फरार हो गया। इस मामले में पुलिस ने उत्तर प्रदेश के रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के सुशील चौरसिया एवं काशीनाथ चौरसिया को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। इन गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के दौरान कई महत्वपूर्ण सुराग पुलिस को मिली। इसके बाद पुलिस बोलेरो चालक राजकिशोर तिवारी की गिरफ्तारी के लिए उनके संदेहात्मक ठिकानों पर छापेमारी की। पुलिस का कहना था कि बोलेरो चालक ने ही बोलेरो को बेच दिया था। इसलिए वह पूरे परिवार के साथ घर छोड़ चला गया है। बोलेरो मालिक राजकिशोर सिंह ने बताया कि घटना के दिन से ही चालक की भूमिका संदिग्ध लग रहा है, क्योंकि जिस दिन चोरी की सूचना दिया उस दिन भी घटना को लेकर ज्यादा सक्रियता नहीं दिखाई थी।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
बोलेरो चोरी मामले में चालक गिरफ्तार
विज्ञापन