दरौंदा में ग्राहकों की सुरक्षा की दृष्टि से दुकान के आगे बनाया गोला

0
lockdown

रिपोर्ट: प्रिंस कुमार, दरौंदा (सीवान)

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सीवान:- जिले के दरौंदा प्रखंड का पूरा क्षेत्र शनिवार को प्रशासन की लगातार मस्सकत व गश्ती के कारण ही लाॅकडाउन सफल रहा। दरौंदा प्रखंड की प्रशासन लगातार अपने देश के लिए तात्पर्य हैं। प्रशासन के वजह से हीं सड़को पर लाॅकडाउन का असर रहा। लाॅकडाउन का नजारा सड़को से लेकर बाजारों तक साफ देखा जा सकता हैं। बाजार में थोड़ी-बहुत भीड़ के साथ शांतिपूर्वक लोगों ने जरुरत की चीजों की खरीदारी की। वहीं बगौरा में राशन दुकान के आगे गोले बनाए नजर आया। उल्लेखनीय हैं कि प्रशासन की गाड़ी हर गल्ली – मोहल्ले , चौक चौराहों पर आम जनता को बाहर न निकलने की सख्त हिदायत दें रहे हैं। पुलिस प्रशासन अपने दल बल के साथ दिनभर गश्ती लगा रहें हैं। शुक्रवार व शनिवार को पुलिस प्रशासन ने हर दुकान पर जाकर रेट सूची लगाने को आगाह किया। वहीं बगौरा पुरानी बाजार में प्रशासन दुकान पर रेट सूची लगाने को आगाह कर रहे थे, वहीं बगौरा पुरानी बाजार के मां दुर्गा किराना दुकान पर प्रशासन ने रेट सूची देखकर सराहना की। प्रशासन के साथ उपस्थित सांसद प्रतिनिधि वीरेन्द्र शर्मा ने प्रदीप प्रसाद के दुकान पर हाथ से लिखकर लगे रेट सूची की सराहना की। दुकानदार ने बताया कि लाॅकडाउन में फोटोस्टेट वाली दुकान बंद रहने कारण हाथ से ही बनाकर रेट सूची लगाई गयी हैं। बाजार के जिन दुकानदार के पास रेट सूची नहीं थी वो मां दुर्गा किराना दुकान से रेट सूची की फोटो खींच कर ले गए। प्रखंड के अधिकांश लोग अपने ही घरों में रहे जबकि कुछ एक लोग ही घरों से बाहन निकलकर अपने काम निपटाए। लोगों ने राशन सहित घर के लिए जरूरी सामान की खरीदारी की। सड़कों पर दूर-दूर तक सन्नाटा पसरा रहा। दुकान सुबह छः बजे खुली और शाम में छः बजते ही बंद हो गई। जिसके बाद बाजार एकदम सुनसान रहा। लोग वैश्विक महामारी कोरोना वायरस हे बचाव के लिए अपने अपने घरों में कैद नजर आएं।