सिवान में बढ़ते आपराधिक मामलों को लेकर लोगों में काफी दहसत का माहौल बना हुआ है। बीते कुछ दिनों में कई ऐसे आपराधिक मामले सामने आये जिसे देख कर लोगो को घर से बाहर निकलने में संकोच हो रहा है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है बताया जा रहा है कि20 वर्षीय सैफ 29 जनवरी से लापता था जिसका शव बड़हरिया थाना क्षेत्र के लौवान के अवधिया टोला के पोखरा से मिला, परिजनों का आरोप है की थाने में आवेदन देने के बाद भी पुलिस ने नही लिया कोई संज्ञान, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भेज पोस्टमाटर्म के लिए। परिजनों में पुलिस के खिलाफ आक्रोश।
बड़हरिया में आज सोमवार को लापता युवक का शव बड़हरिया थाना क्षेत्र लौवान के अवधिया उतर टोला के पोखर से बरामद होने के बाद स्थानीय लोगों आक्रोशित हो गए। स्थानीय ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रख पुलिस प्रसासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कई धंटों तक बड़हरिया-सिवान मुख्य मार्ग पर आग जला कर सड़क जाम किया। आक्रोशित लोगों वरीय पदाधिकारियों को घटना स्थल पर बुलाने की लगातार मांग कर रहे थे।