श्रीमद् भागवत कथा को निकाली कलश यात्रा

0

जय श्री राधे का नारे से भक्तिमय हुआ शहर

15 से 21 मई तक श्रीमद्र भागवत सप्ताह कथा भक्ति महोत्सव का आयोजन

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के महादेवा शिव मंदिर में श्रीमद्र भागवत सप्ताह कथा भक्ति महोत्सव को ले मंगलवार को शहर में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने कलश यात्रा निकाली। कलश यात्रा में 1001 महिला श्रद्धालु शामिल रहीं। कलश यात्रा के दौरान हाथी, घोड़ा, बाजा के साथ जय श्रीराम के जयकारे से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया था। कलश यात्रा शिव मंदिर से गांधी मैदान होते अस्पताल रोड से जेपी चौक होते शिव व्रत मंदिर में पहुंचा। जहां शिव व्रत मंदिर के नदी से वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ वृंदावन मथुरा के श्रीमद्र भागवत एवं श्रीराम कथा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता स्वामी सियारामशरण महाराज ने कलश में जल भरवाया। उसके बाद वहां से कतार वद्ध होकर पुन कलश यात्रा शिव मंदिर पहुंची। कलश यात्रा स्थल पर पहुंचने के बाद उक्त महाराज ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजन प्रारंभ कराया। कथा के आयोजक जीआरपी प्रभारी नंदकिशोर सिंह रहे। वार्ड नंबर 16 के वार्ड पार्षद राजन साह ने बताया कि 15 से 21 मई तक श्रीमद्भागवत सप्ताह कथा भक्ति महोत्सव चलेगा। मौके पर पुजारी धनंजय पांडये, वीरेंद्र पांडेय व अर्जुन पांडेय, वार्ड 17 पार्षद सुनिल कुमार वर्मा, शैलेंद्र कुमार, सौरव कुमार उर्फ रॉकी, अजय चौरसिया, राजेश कुमार उर्फ बुलू, धनंजय पाठक, राजीव कुमार सिंह, विशाल चौरसिया, लालू चौरसिया, विक्की आयान, ललित कुमार गुप्ता, सहित काफी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

kalas yatra

 

kalashyatra