सीवान के दरौंदा में भगवान भास्कर करा रहें लाॅकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन

0
loackdown
बगौरा बाजार में पसरा सन्नाटा

दरौंदा/सीवान: जून का महीना अभी शुरु भी नहीं हुआ की गर्मी का मार पूरा प्रखंड झेल रहा हैं। सूर्य देवता आग उगलने लगे हैं। भगवान भास्कर की तपती तापिश से मौसम में गर्माहट आ चूका हैं। प्रखंड में खुले कपड़ा के दुकानों पर लाॅकडाउन में भी टी-शर्ट्स, गमछा समेत ओढ़नी की मांग बढ़ गई हैं। प्रखंड मुख्यालय सहित बगौरा, भीखाबांध, पीपरा, हड़सर, कोड़ारी कलां, रुकुंदीपुर में एक ओर लाॅकडाउन तो दूसरी ओर चल रही हवा से बढ़ रही गर्मी का असर साफ दिखाई दे रहा हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

दरौंदा में ग्राउंड जीरो से प्रिंस पुरुषार्थी ने कवरेज के दौरान देखा की लोग गर्मी के कारण घर से बाहर बिना काम के नहीं निकल रहें जिससे लाॅकाडन का भी बखूबी पालन हो रहा हैं। और जब लोग घर से बिना काम के बाहर हीं ना निकले तो सोशल डिस्टेंसिंग भी बरकरार रहेगा। कहीं ना कहीं चलने वाली गर्म हवा कोरोना को हराने में सहायक सिद्ध होगी।