छपरा : बनियापुर क्षेत्र मे ग्यारह हजार वोल्ट का विद्युत तार टूट कर गिरने से गाव में हड़कम्प मच गया वही लोगो मे ऑफर तफरी मच गई। जिसके बाद ग्रामीणों के पहल परविद्युत विच्छेद कराया गया। विभाग के एसडीओ को तुरंत मौके पर पर बलाय गया जहां एसडीओ ने ग्रामीणों को आस्वासन देते हंगामा शांत कराया। घटना कमता वार्ड नं 7 की है, जहा पूरे वार्ड में नंगा तार लगाया गया है,जहां इस तरह के नागा तार के चलते पिछले दिनों विद्युत स्पर्शाघात से एक राजमिस्त्री की मौत हो गयी थी,जिससे भयभीत लोगो ने ग्यारह हजार वोल्ट के तार टूटकर गिरने से घण्टो अफरा तफरी में रहे। जिस घटना के बाद सेकु साह कुंदन श्रीवास्तव गुड्डू माली योगेंद्र माली सहित दर्जनों लोगों ने हंगामा की ,ततपश्चात एसडीओ चन्दन कुमार पहुंचकर खुले तार को जाली कवर देने का आश्वासन दिया। तब मामला शांत हुआ। वही विद्युत विच्छेद कर दिए जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सास ली।
ग्यारह हजार का तार टूट कर गिरने से हंगामा, मचा अफरा तफरी
विज्ञापन

















