परवेज़ अख्तर/सिवान:
सिवान जिले के गोरेयाकोठी से राजद के पूर्व विधायक सत्यदेव प्रसाद सिंह के बड़ी बहन माया देवी का आकस्मिक निधन हो गया है।उनके आकस्मिक निधन से विधानसभा क्षेत्र के राजनीतिक गलियारों शोक की लहर दौड़ पड़ी है। उनके आकस्मिक निधन पर महाराजगंज के पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के प्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र पांडे ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।
विज्ञापन
		
  
 
            
 
		
 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													