परवेज़ अख्तर/सीवान :- बिहार सरकार के पूर्व मंत्री विक्रम कुँवर कभी भी, किसी भी दल या नेता के वफादार नहीं रहे हैं। वे हमेशा अपने फायदे के लिए, कपड़े की तरह दल को भी बदलते रहते हैं। उक्त बातें जदयू के पूर्व प्रवक्ता सह राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी के प्रदेश सचिव निकेश चन्द्र तिवारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा। श्री तिवारी ने कहा कि पूर्व मंत्री जदयू के सच्चे सिपाही हो ही नहीं सकते। उन्होंने जोर देकर कहा कि, जदयू के सच्चे सिपाही कभी पार्टी छोड़ कर जा ही नहीं सकते, जो अपनी फायदे के लिए ईधर उधर का रास्ता देखते रहते हैं इनका तो इतिहास है कि वे कभी एक पार्टी में रह ही नहीं सकते। पूर्व प्रवक्ता ने कहा कि ये वही कुँवर जी हैं जो अपनी राजनैतिक रोटी सेंकने के लिए पूर्व सांसद शहाबुद्दीन साहब के नाम पर “शहाबुद्दीन जनता दल” के बैनर तले 2005 का चुनाव लड़े थे।
जदयू नेता श्री तिवारी ने जोर देते हुए कहा कि पूर्व मंत्री के दल छोड़ने से पार्टी के सेहत पर कोई असर पड़ने वाला नहीं है क्योंकि उनके रहने से भी आज तक पार्टी को कोई लाभ नहीं मिला है। ऐसे लोग पार्टी छोड़ कर चले ही जायें तो पार्टी एवं कार्यकर्ताओं के हक में सही होगा दूसरी ओर पूर्व प्रवक्ता श्री तिवारी ने चुटकी लेते हुए कहा कि कुंवर जी जो आरोप आज लगा रहे हैं वो कल तक उन्हें दिखाई नहीं दे रहा था। ये पब्लिक है, सब जानती है। कौन क्या है किसी से छिपी नहीं है। अब इनका राजनीति ढलान पर है, तो ऐसा अनाप शनाप बयान तो देंगे ही।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
पूर्व मंत्री विक्रम कुंवर कपड़े की तरह दल बदलते रहते है – निकेश चन्द्र तिवारी
विज्ञापन