परवेज अख्तर/सिवान :- शहर के आशीर्वाद पैलेस में बिहार प्रदेश तैलिक साहू समाज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री रणविजय साहू अपने पाली सिवान के दौरे के दौरान आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में इंडिया से बात करते हुए कहा कि गैंगरेप मानव जाति पर व्यथा है यह रोहा खड़ा करने वाली माननीय घटना है सभी मानव जाति को बदनाम करने वाली कुरीति है इसमें शामिल सभी अपराधियों को अविलंब गिरफ्तार कर स्पीड डायल कर फांसी होनी चाहिए उन्होंने कहा कि विभिन्न मांगों को लेकर बिहार बिहार प्रशासन सरकार एवं प्रशासन राखी पीड़ित के परिवार को 5000000 मुआवजा अपराधियों को फांसी देने की मांग की गोपालगंज जेल में जिला की पिटाई संतोष गुप्ता को न्याय मिले इनफॉर्मल सच में नहीं होगा तो बिहार में बड़े पैमाने पर आंदोलन होगा इसके पूर्व सहसवान की नगर की पीड़ित परिवार से मिलते हुए इस बैठक के दौरान श्री ओमप्रकाश शाह जगन्नाथ प्रसाद ओम प्रकाश गुप्ता मालती देवी राखी गुप्ता प्रतिमा देवी हरि नारायण सा आदि लोग मौजूद थे।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
आशीर्वाद पैलेस में बिहार प्रदेश तैलिक साहू समाज के हुआ स्वागत
विज्ञापन