परवेज अख्तर/सिवान : जिले के रघुनाथपुर प्रखंड़ के खुजवा गांव में सोमवार को दीवान मैदान में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन समाजसेवी राजकिशोर चौरसिया एवं आरती देवी द्वारा किया गया। इस दौरान करीब 12 सौ लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई तथा उनके बीच दवा का वितरण किया गया। साथ ही चिकित्सकों द्वारा आवश्यक परामर्श दिया गया। शिविर में डॉ. पंकज कुमार सिंह, डॉ. वंदना कुमारी, डॉ. मो. मुमताज अहमद, डॉ. अनीता चौसरिया, डॉ. आजाद आलम, डॉ. पंकज गुप्ता, डॉ. प्रदीप सिंह, डॉ. पंकज चौसरिया, मो. जहरुद्दीन, डॉ. रबीयुद्दीन, डॉ. एस के सिंह ने स्वास्थ्य जांच की। इस मौके पर समिति का अध्यक्ष राजकिशोर चौरसिया समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
विज्ञापन