छपरा : बिजली विभाग ने एक वर्ष पूर्व काटा था कनेक्शन बिना बकाया जमा किये चोरी से बिजली जला रहे उपभोक्ता को जेई ने पकड़ा दर्ज कराया प्राथमिकी

0

छपरा : बिजली बिल बकाया होने के कारण एक वर्ष पूर्व बिजली विभाग द्वारा कनेक्सन को काट दिया गया जिसको जमा किये बगैर कनेक्शन जोड़ कर बिजली जलाने की सूचना मिलते ही मकेर जेई आदर्श ने बिजली कर्मियों के साथ छापेमारी कर मकेर दरगाह निवासी एमके कासिम सिद्दीकी का पुत्र व बिजली उपभोक्ता मो एजाज सिद्दीकी को पकड़ा जिसपर मकई थाना में प्रथमिकी दर्ज कराया दर्ज प्राथमिकी में जेई आदर्श ने बताया ही कि मकेर दरगाह निवासी मो एजाज सिद्दीकी पर पूर्व का बिजली बिल ₹11198/-रुपया बकाया होने के कारण 11 फरवरी 2020 में विभाग द्वारा कनेक्सन काट दिया दिया गया था लेकिन इस उपभोक्ता द्वारा बिना पूर्व का बकाया जमा किये चोरी से कनेक्सन जोड़ कर बिजली जलाया जा रहा था जिसके कारण बिजली विभाग को ₹14697/-का राजस्व क्षति हुई जिसको लेकर जेई ने पूर्व का बकाया एवं चोरी से बिजली जलाने को लेकर ₹14697/-का अर्थ दंड लगते हुए कुल₹ 25895/-का बकाया होने की बात कहते हुए मकेर थाना में प्रथमिकी दर्ज कराया है छापेमारी के दौरान जेई आदर्श के अलावे लाइनमैन अवधेश सिंह,प्रेम प्रकाश,सुमित कुमार, धीरज कुमार,उपेंद्र कुमार वर्मा युधिष्टिर सिंह मौजूद थे

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali