परवेज अख्तर/सिवान: पचरुखी जिला साधनसेवी मध्याह्न भोजन योजना सीवान में कार्यरत रंजीत कुमार नाथनपुरा निवासी ने पचरुखी थाने में आवेदन देकर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के पत्रांक 187/17-04-2021 के निर्देश पर साधनसेवी मध्याह्न योजना पचरुखी में कार्यरत रामदर्शन प्रसाद के विरुद्ध कारवाई की मांग की है.
विज्ञापन
उन्होंने रामदर्शन प्रसाद पर 95 क्विंटल चावल व बृजबिहारी शर्मा सहायक रसोइया के पद पर कार्यरत थे. जिनकी मृत्यु एक वर्ष पूर्व हो चुकी है. वेतन भुगतान करवाने के लिए दोषी बताया है. उन्होंने थानाध्यक्ष से शीघ्र कारवाई की मांग की है.