परवेज अख्तर/सिवान: प्रदेश राजद के आह्वान पर देश में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी व बढ़ते अपराध के खिलाफ सीवान सदर प्रखंड अध्यक्ष परवेज आलम के नेतृत्व में केंद्र व बिहार सरकार के विरुद्ध व्यापक प्रदर्शन किया गया. आक्रोशित राजद कार्यकर्ताओं द्वारा सरकार विरोधी नारे के साथ पीएम नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया. राजद नेत्री लीलावती गिरि ने कहा कि केंद्र व बिहार सरकार की गलत नीतियों के कारण महंगाई आज चरम पर है. जिला प्रवक्ता उमेश कुमार ने कहा कि डबल इंजन की सरकार द्वारा उत्पाद शुल्क व जीएसटी के नाम पर भारी भरकम टैक्स पेट्रोलियम पदार्थों पर थोप दिया गया. जिसके चलते पेट्रोल, डीजल, खाद्य तेलों सहित रोजमर्रा के जरुरत की चीजें बेतहाशा महंगी हो गई. प्रदर्शन में मालती कुश्वाहा, दरोगा खान, दिलशाद अहमद, शिवशंकर यादव, रेयासत नवाज खान, मो. राजू, मो. हबीबुल्लाह, विपिन यादव, हरेंद्र चौधरी, भीम यादव, चंदेश्वर यादव, शैलेश यादव, राहुल यादव आदि मौजूद रहे. जीरादेई में राजद प्रखंड अध्यक्ष हरेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुतला दहन किया गया.
हसनपुरा प्रखंड मुख्यालय के गोलाबाजार समीप रविवार को युवा राजद अध्यक्ष सतीश यादव के नेतृत्व में महंगाई के खिलाफ सीएम नीतीश कुमार, पीएम मोदी व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का पुतला फूंका. मौके पर भीम यादव, प्रमोद मिश्र, वशिष्ट यादव, सुशील यादव, सद्दाम, नीरज, प्रदीप, राजू शर्मा, राजेश, मुन्ना शर्मा, समीर आदि उपस्थित रहे. बसंतपुर मुख्यालय के प्रखंड कार्यालय के सामने स्टेट हाइवे 73 पर रविवार को राजद कार्यकर्ताओ ने बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी के खिलाफ प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का पुतला दहन कर विरोध जताया. प्रखंड राजद अध्यक्ष रामाशंकर यादव के नेतृत्व में राजद कार्यकर्ताओ ने मुख्यालय का भ्रमण कर विरोध-प्रदर्शन किया. मौके पर राजद नेता प्रो. रविन्द्र राय, जिला सचिव देवीलाल शर्मा, राकेश कुमार, आशीष रंजन, मंटु कुमार, मंसूर आलम, गणेश राय, भोला राय, हनी वर्मा, बच्चा मियां आदि मौजूद थे.