छपरा: “एक प्रयास जोड़ने का वॉट्सएप्प ग्रुप द्वारा एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन जैना पब्लिक स्कूल मांझी माली टोला के सभागार में किया गया। प्रतियोगिता में चार ग्रुप थे। ग्रुप ए, बी सी एवं डी। प्रतियोगिता में लगभग 500 प्रतिभागियों ने भाग लिया । ग्रुप ए में अंकित कुमार व नाहिदा खान प्रथम समीर हुसैन व रवि कुमार द्वितीय तथा रिकेश कुमार,रुद्रजीत सिंह,प्रिंस कुमार व आनंद कुमार तृतीय रहे। ग्रुप बी में राजकुमार व रवि कुमार प्रथम तथा संयुक्त रूप से बेबी कुमारी द्वितीय आशीष कुमार आदिल रज़ा तथा तृतीय संयुक्त रूप से आतिफ आलम, शौकत अली,सोनू कुमार,रितिका कुमारी व अंकित कुमारी। ग्रुप सी में प्रथम स्थान अनु सोनी, मुस्कान खान,सिमरन परवीन द्वितीय स्थान रेणु चौधरी सन्नी त्रिवेदी,अंशु कुमार ठाकुर तथा तृतीय स्थान जाहिद हुसैन,कर्मवीर सिंह व साहिल कुमार रहे।
ग्रुप डी में प्रथम स्थान रजनीश कुमार द्वितीय स्थान उत्तम कुमार तृतीय स्थान संयुक्त रूप से आयुष कुमार व अभिषेक कुमार रहे। सभा का उद्घाटन विशिष्ट अतिथि श्री उदय शंकर सिंह व मुख्य अतिथि श्री सुधांशु रंजन ( विधान परिषद प्रत्याशी सारण ) ने किया। इस मौके पर जैना पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर अफजल सर व रिसर्च स्कॉलर वशीर अहमद “बबलू” ने दोनों अतिथियों को अंग वस्त्र से सम्मानित किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि श्री सुधांशु रंजन व श्री उदय शंकर सिंह ने समारोह में मौजूद लोगों को अंग वस्त्र से सम्मानित किया। इस मौके पर मुखिया नवरत्न प्रसाद उर्फ संतोष पहलवान मनोज कुमार सिंह, संजीव शर्मा, अमित जी के के सिंह सेंगर कृष्णा चौधरी,पंचदेव सिंह,वसीम अहमद, मो.हुसैन,विनोद सोनी, मीर आलम खान वगैरह। मंच संचालन शिक्षक व कवि बिजेन्द्र कुमारी तिवारी ने किया।