परवेज़ अख्तर/सिवान:- जिले में स्वच्छ जल उपलब्ध कराने के लिए सरकार द्वारा इस वित्तीय वर्ष में 13 करोड़ 27 लाख खर्च किया जाएगा। यह बातें पीएचईडी मंत्री विनोद नारायण झा ने मंत्री ने परिसदन में शनिवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही। उन्होंने विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यो का आंकड़ा प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि जिले के हर घर में नल का जल योजना के तहत कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। जलापूर्ति योजनाओं का भी डीपीआर तैयार करने के लिए विभागीय निर्देश दिया गया है। जिले में 20 जलमीनर है। पुराने चापकाल योजना कमजोर हो गई विधायक द्वारा चापाकल दिया जाता था, जो बड़े पैमाने पर खराब हो गई है। छोटे छोटे खराब चापकल को ठीक किया जा रहा है।ढाई हजार चापाकल की मरम्मति का कार्य चल रहा है। डब्ल्यूएचओ का रिपोर्ट आया है कि बिहार के लोग स्वस्थ माहौल और स्वस्थ पानी पीए तो अधिकांश बीमारी दूर हो जाएगी। पानी जांच के लिए सिवान में प्रयोगशाल है लेकिन और दो जगहों पर जल जांच प्रयोगशाल का निर्माण होना है जिसमें एक मैरवा और महाराजगंज में खोला जाएगा। जिले के लोगों उन्होंने अपील कि अगर किसी के घर का पानी शुद्ध नहीं है तो उसकी जांच विभाग द्वारा 24 घंटे के अंदर की जाएगी। सभी प्रखंड में जलापूर्ति योजनाओं के लिए 9 करोड़ 67 लाख 95 हजार की राशि स्वीकृत हो गई है जिसमें दस का टेंडर हो गया है जबकि 11 का टेंडर होना बाकि है। वहीं राजनीति से जुड़ी बयान देते हुए उन्होंने तेजस्वी पर तंज कसते हुए कहाकि राजनीति में अभी नए हैं। मुजफ्फपुर कांड की जांच तो सीबीआई कर रही है। मैं पूछता हूं कि उनके विधायक ने जब नाबालिग से दुष्कर्म किया तो उन्होंने विधायक को क्यों नहीं पार्टी से निलंबित किया। तेजस्वी को बिहार की जनता से माफी मांगनी चाहिए।
दूसरों पर उंगली उठाने से पहले अपने पार्टी में झांके तेजस्वी : विनोद नारायण
विज्ञापन
Having read this I believed it was really informative.
I appreciate you finding the time and energy to put this short
article together. I once again find myself spending way too much
time both reading and posting comments. But so what, it was still worth it!
Comments are closed.