गोरेयाकोठी के पूर्व प्रमुख बिगुल बाबू की भाभी रजिया खातून चुनावी मैदान में,आम जनमानस का मिल रहा है भरपूर समर्थन

0
  • आम जनमानस का सहयोग मिला तो जनता के मान सम्मान पर ठेस पहुंचने नहीं दूंगी: रजिया खातून
  • गोरेयाकोठी प्रखंड प्रमुख के पद पर 2006 से 2011 तक काबिज थे हबीबुल रहमान उर्फ बिगुल बाबू

✍️परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ:
जिले के गोरेयाकोठी प्रखंड के पूर्व प्रमुख सह राजद के कद्दावर नेता श्री हबीबुल रहमान उर्फ बिगुल बाबू की भाभी जो त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के सातवें चरण में होने वाले पंचायत चुनाव में प्रखंड क्षेत्र के मुस्तफाबाद पंचायत के पंचायत समिति संख्या 19 से पंचायत समिति पद से उम्मीदवार हैं।रजिया खातून के चुनावी मैदान में आने से यहां के आम जनमानस में काफी खुशी देखी जा रही है तथा इन्हें क्षेत्रों में आम जनमानस का अपार समर्थन मिल रहा है।पंचायत समिति प्रत्याशी रजिया खातून के देवर श्री हबीबुल रहमान उर्फ बिगुल बाबू जो गोरेयाकोठी प्रखंड प्रमुख के पद पर 2006 से 2011 तक काबिज थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

chunav umidwar

यहां बताते चलें कि पंचायत समिति सदस्य के प्रत्याशी रजिया खातून के देवर श्री हबीबुल रहमान उर्फ बिगुल बाबू जो सिवान के पूर्व दिवंगत सांसद डॉ मोहम्मद शहाबुद्दीन के बृहद करीबियों में से एक हैं,बताया जाता है कि श्री बिगुल बाबू ने अपनी राजनीत की शुरुआत दिवंगत पूर्व सांसद डॉक्टर मोहम्मद शहाबुद्दीन के साथ की थी।लेकिन उनके आकस्मिक निधन के बाद भी उन्होंने आज तक राजद पार्टी का दामन नहीं छोड़ा, इसलिए एक सच्चा सिपाही होने के नाते आम जनमानस में इसी बात को लेकर चुनावी मैदान में उतरी उनकी भाभी रजिया खातून को भरपूर समर्थन आम जनमानस के द्वारा मिल रहा है.

osama

पंचायत समिति पद के प्रत्याशी रजिया खातून ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर बहुत से प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं लेकिन अब आम जनमानस को यह निर्णय लेना होगा कि कौन से प्रत्याशी चुनाव में विजय प्राप्त कर आम जनमानस के मान सम्मान पर ठेस पहुंचने नहीं देंगे, प्रत्याशी रजिया खातून ने यह स्पष्ट रूप से कहा कि अगर मेरे क्षेत्र की जनता ने मुझे अपना एक-एक आशीर्वाद देकर प्रखंड में भेजने का काम करेगी तो मैं गोरेयाकोठी प्रखंड क्षेत्र का नाम जिला स्तर तक नहीं बल्कि कमिश्नरी स्तर तक गोरेयाकोठी का नाम रोशन करूंगी.

mukhiya umidwar

उन्होंने कहा कि मैं आम जनमानस के बदौलत चुनावी मैदान में हूं और मुझे यहां की एक एक भोली भाली आम जनमानस का प्यार व आशीर्वाद भरपूर तरीके से मिल रहा है,अंत में प्रत्याशी रजिया खातून ने आम जनमानस से यह अपील करते हुए कहा कि यह चुनावी माहौल है,इस माहौल में तरह-तरह की अफवाहें उड़ाई जाएगी लेकिन आप सबों को इन अफवाहों से बचते हुए मेरे ईवीएम के क्रमांक संख्या 3 पर अंकित,कप प्लेट चुनाव निशान का बटन पर अपना एक-एक आशीर्वाद प्रदान करें।