- कई नामी-गिरामी ओलमा व सोअराओ ने लिया हिस्सा
- आयोजित कांफ्रेंस की नेजामत समाजसेवी रहमतुल्लाह अंसारी ने की
✍️परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ:
हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक उस समय देखने को मिला कि जब सिवान जिले के पचरुखी प्रखंड के तरवारा पंचायत के काजी टोला में एक अजीमुशान कांफ्रेंस की शुरुआत हुई।आयोजित कांफ्रेंस देर रात्रि तक चली,इस दौरान पंचायत समेत संपूर्ण जिले के कोने कोने से दोनों धर्म के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।आयोजित कांफ्रेंस में सिवान के अलावा हिंदुस्तान के कोने कोने से कई मशहूर ओलमा व सोअराओ ने भाग लिया।
आयोजित कांफ्रेंस की नेजामत तरवारा पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया शाहिदा खातून के पति सह समाजसेवी रहमतुल्लाह अंसारी कर रहे थे।वहीं आयोजित कांफ्रेंस की अध्यक्षता ऑल मदरसा युवा शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष मौलाना इमरान आलम ने की।आयोजित कांफ्रेंस में प्रमुख रुप से नामी गिरामी शायर जनाब सोहराब रजा कादरी,खतीबे आजमे हिंदुस्तान,मौलाना गुलाम गौस कादरी तथा चर्चित शायर अख्तर जया,मुजफ्फरपुरी,प्रमुख रूप से शामिल थे।
आयोजित कांफ्रेंस के दौरान उपस्थित श्रोताओं ने भक्तिमय माहौल के बीच गोता लगाते रहे,नातिया खानी के दौरान उपस्थित श्रोताओं द्वारा बीच-बीच में इस्लामिक नारों से गुंजायमान किया जा रहा था।जमकर लग रही इस्लामिक नारों से महफिल की शोभा और बढ़ते जा रही थी।इस दौरान सभी उपस्थित ओलमा व ओलमाओ ने अपने दुआ के दरमियान देश में आई अचानक संकट के लिए परमपिता परमेश्वर व अल्लाह तबारक व ताला से इससे निजात पाने के लिए दुआ की।मांगी जा रही दुआओं के दरमियान उपस्थित श्रोताओं द्वारा आमीन के नारों से गुंजायमान कर रहे थे।
इस मौके पर बड़हरिया के पूर्व जेडीयू विधायक श्री श्याम बहादुर सिंह,एमएलसी पद के भावी प्रत्याशी सह समाजसेवी श्री रईस खान,अब्दुल करीम रिजवी,मंसूर आलम,समीम हैदर,मुमताज आलम साई ,सोना अंसारी,सलाउद्दीन अंसारी,एकरामुलहक बाबू ,शाहरुख इराकी,पप्पू कुरैशी, अमजद अली,सुरेश प्रसाद कुशवाहा,शेख नौशाद आलम,शेख पिंटू बाबू,शेख तौफीक आलम,फहीम कैसर अंसारी,इम्तियाज अंसारी,समाजसेवी जफर बाबू ,मरगूब सईद अंसारी, समेत कई समाजसेवी तथा गणमान्य लोग उपस्थित थे।


















