पटना: सासाराम में एक ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह वायरल ऑडियो किसी पुलिस पदाधिकारी का बताया जा रहा है। युवती के साथ बातचीत के इस वायरल ऑडियो को लेकर शहर में खूब चर्चा है। स्थानीय लोगों की बीच यह चर्चा है कि यह वायरल ऑडियो सासाराम के एसडीपीओ विनोद कुमार से जुड़ा है लेकिन इसकी पुष्टी नहीं हो पा रही है। सिवान ऑनलाइन न्यूज़ इस वायरल ऑडियो की पुष्टी नहीं करता है। इस वायरल ऑडियो में जिले की पुलिस महकमे का कोई सीनियर अधिकारी और एक युवती के बीच की बातचीत हो रही है। वायरल ऑडियो में कथित पुलिस अधिकारी युवती से फोन पर यह कहते हुए सुने जा रहे हैं कि मेरे साथ बनारस में रहने में क्या दिक्कत है तो उधर से युवती कहती है कि आप अच्छे से जानते हैं मेरे घर में क्या दिक्कत है।
मेरे घर वाले वीडियो कॉल करके देखते हैं। तो कथित पुलिस पदाधिकारी कहता है कि तुम्हारी मम्मी को भी ले चलेंगे तो उधर से युवती कहती है कि तब क्या दिक्कत है तब तो चलेगा नहीं दौड़ेगा। तो पुलिस वाला कहता है कि ठीक है मम्मी को भी ले चलेंगे और हां उसको भी ले जाना होगा। पुलिस वाला कहता है कि जल्दी ही प्रोग्राम बनाओ और हां आज बात होगी रात में? तो युवती कहती है हां क्यों नहीं होगी।
फिर पुलिस वाला कहता है आज इंगेज मत हो जाना तो युवती कहती है ना ना। इस वायरल ऑडियो के आखिरी हिस्से में कथित पुलिस वाला पूछता है कि आज रात कहां सोना है तो युवती कहती है कि नाना जी के पास तो कथित पुलिस वाला कहता है ठीक है तो आज रात में बात करना। सासाराम में यह ऑडियो तेजी से वायरल है। यह मामला जांच का है कि आखिर इस वायरल ऑडियों में किसकी आवाज है। सिवान ऑनलाइन न्यूज़ इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है।
 
            
 
		
 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													