लालू यादव के लाल ने मुख्यमंत्री से कर दी बड़ी मांग, कहा- नीतीश चचा दारु बंदी बहुत हुई…अब रजनीगंधा तुलसी भी बंद करवाएं

0

पटना: लालू के बड़े लाल अक्सर अपनी ट्वीट से सुर्खियों में रहते हैं। जहां कल उन्होंने नीतीश चचा एंट्री की तस्वीर ट्वीट करके सबको सस्पेंस में डाल दिया। वहीं आज तेज प्रताप ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बिहार में दारुबंदी के बाद अब जरा रजनीगंधा तुलसी को भी बंद करवाने की बात कह रहे। उनके ट्वीट से साफ होता कि वह बिहार में शराबबंदी मुहिम शुरू होने के बादपान गुटखा बंद मुहीम चलाने के लिए नीतीश कुमार को बोल रहे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि नीतीश चचा जी ये दारू बंदी बहुत हुई…अब जरा रजनीगंधा तुलसी भी बंद करवाये ..कही आप भी तो मुँह में रजनीगंधा और कदमो में दुनिया वाली बात पर यकीन नही कर रहे। मुहिम- बंद करो रजनीगंधा तुलसी। ट्विटर के जरिए वह मुख्यमंत्री चो चुनौती दे रहे। मुख्यमंत्री से बड़ी मांग करते हुए उन्होंने यह लिखा। इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश पर चुटकी लेते हुए लिखा है कि कही आप भी तो मुँह में रजनीगंधा और कदमों में दुनिया वाली बात पर यकीन नहीं कर रहे। इसके साथ ही तेज प्रताप ने बिहार में रजनीगंधा तुलसी जैसे गुटखा पान तंबाकू को पूरी तरह से बैन करने के लिए मुहिम चलाने की बात कही है।

TWEET 300x215 1

बिहार में सरकार ने 2023 तक पहले से ही सभी प्रकार के गुटखा पान तंबाकू जैसे नशीले पदार्थों की बिक्री पर प्रतिबंध लगा रखा है। लेकिन इसे गंभीरता से लागू नहीं किया गया है। जिसके कारण आज भी यह सभी जगह धड़ल्ले से बेचा जा रहा। बिहार की दीवारें लोगों की गाड़िया तक गुटके से रंगीन मिल जाती। लोग लगातार इन चीजों का सेवन करते हैं।