सिवान: 18 से 59 आयुवर्ग के व्यक्तियों को मुफ्त दी जाएगी कोविड 19 की बूस्टर डोज

0
DJH°·¤ ·ð´¤¼ý ÂÚU Ց¿ð ·¤ô ·¤ôçßÇUÚUôÏè ÅUè·¤æ Ü»æÌè SßæS‰Ø·¤×èü

परवेज अख्तर/सिवान: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव को लेकर लगातार टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। वैक्सीन की पहली डोज व दूसरी डोज लगाने के बाद अबतक स्वास्थ्यकर्मियों, फ्रंटलाइन व‌र्क्स व 60 से अधिक आयुवर्ग के लोगों को बूस्टर डोज दी जा रही है। इसी क्रम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब सभी व्यस्कों को तीसरी डोज यानी बूस्टर डोज लगाने का निर्णय लिया गया है। यह डोज मुफ्त होगी। सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश के आलोक में जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा कोविड जांच बढ़ाने पर जोर दिया गया है। वर्तमान समय में जिले में प्रखंड स्तर पर आयोजित किए जा रहे स्वास्थ्य मेला के दौरान भी कोविड जांच की सुविधा प्रदान करते हुए लोगों की कोविड जांच की गई है। वहीं कोविड जांच के कई केंद्र भी स्थापित किए गए हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

कोरोना वैक्सीनेशन व जांच पर दिया जा रहा जोर :

सिविल सर्जन डा. यदुवंश कुमार शर्मा ने कहा कि सरकारी टीकाकरण केंद्रों के माध्यम से चल रहे मुफ्त टीकाकरण कार्यक्रम के साथ-साथ स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर और 60 से अधिक उम्र के लोगों के लिए बूस्टर डोज अभियान जारी रहेगा और इसमें तेजी लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि जांच की संख्या बढ़ाने को लेकर जरूरी निर्देश दिए गए हैं। कोरोना वैक्सीनेशन व जांच पर फिर से जोर दिया जा रहा है। सभी अस्पताल के चिकित्सा प्रभारियों को इसे लेकर सचेत किया गया है। रोजाना कोरोना जांच को लेकर निर्धारित लक्ष्य प्राप्ति हर हाल में सुनिश्चित कराने को कहा गया है। उन्होंने आम लोगों से संक्रमण से बचाव संबंधी जरूरी उपायों का सख्ती पूर्वक अनुपालन की अपील की है।