परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट थाना परिसर में शनिवार को राज्य सरकार के निर्देश पर जनता दरबार का आयोजन सीओ रणधीर कुमार व एएसआई बली राय के उपस्थिति में आयोजन किया गया. जिसमें थाना क्षेत्र के भूमि संबंधित मामले की सुनवाई की गई. जिसमें शैलेश कुमार सिंह बनाम राजेश्वरी ठाकुर नवाटोला, चंद्रिका साह बनाम अनारसी साह महना, इनसाद आलम बनाम नंदलाल राय कौड़िया के मामले की सुनवाई हुई.
विज्ञापन
		
जिसमें वादी पक्ष के खिलाफ नोटिस जारी किया गया. जबकि पुराने मामले में उमा देवी बनाम नागरजीत तिवारी शंकरपुर के मामले में नोटिस जारी किया गया तथा गौतम प्रसाद बनाम मोतीलाल सहनी महमदपुर और सुरेंद्र सिंह बनाम बिरेंद्र सिंह चोरौली के बाद का निपटारा किया गया.इस मौके पर अंचल नजीर बलदेव प्रसाद सहित अन्य वादी उपस्थित रहे.
            
		
							
													
							
													
							
													
							
													
							
													














