चेतनापुरी की सड़क बदहाल, सुविधाओं का अभाव

0

[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]परवेज़ अख्तर/सिवान:- जिले के महाराजगंज मुख्यालय का चेतनापुरी मोहल्ला अपनी स्थापना के तीन दशक बाद भी बुनियादी सुविधाओं के अभाव का दंश झेल रहा है। नगर पंचायत के वार्ड संख्या पांच में अवस्थित इस मोहल्ले के लोग आज भी विकास की राह देख रहे हैं। जबकि नगर अध्यक्ष राजकुमारी देवी इसी वार्ड से पार्षद चुनी गई हैं। मोहल्ले में न नाला है, न सड़क और नहीं रोशनी की उचित व्यवस्था। चेतनापुरी तीन ओर से मुख्य सड़क से जुड़ी हुई है। बावजूद कहीं भी पक्की या पीसीसी सड़क नहीं है। प्रो. सुबोध कुमार सिंह, प्रो. रामजी सिंह, डॉ. रामनारायण पाठक, मनोज सिंह, भरत सिंह व अमिताभ पाठक ने बताया कि चेतनापुरी को बसे तीन दशक से भी ज्यादा हो गया लेकिन बुनियादी सुविधाएं आजतक बहाल नहीं हो सकी है। नगर पंचायत अध्यक्ष राजकुमारी देवी ने बताया कि विकास की कार्ययोजना तैयार कर ली गई है। परिणाम जल्द ही सामने आएगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali