परवेज अख्तर/सिवान: सराय ओपी क्षेत्र के स्माइल शहीद तकिया मुहल्ले में घर पर कब्ज़ा करने की नियत से एक बहन ने दूसरी बहन को मारपीट कर घायल कर दिया.जिसमे माँ समेत पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायलों की पहचान स्माइल शहीद तकिया निवासी अकलीमा खातून व मोहमद गुफरान के रूप में हुई है. घायल महिला ने बताया की सरकारी योजना के तहत घर बनाने का पैसा लेकर घर बनवाया.
जिसके बाद बहन और भाई पिता के साथ मिलकर मकान पर कब्ज़ा करने की नियत से हत्या करने का प्रयास कर रहे है.शनिवार की सुबह घर में खाना बना रही थी उसी दौरान पिता बहन और भाई लाठी डंडे लेकर घर में घुस गए और बाहर निकलने के लिए बोलने लगे.जिसका विरोध की तो मारपीट कर घायल कर दिया.बिच बचाव करने पहुंचे बेटा को भी गंभीर चोट आई है.मकान बनाने से पहले पिता ने ही योजना की जानकारी दी और पैसा दिलवाया. कुछ दिनों से उनलोगो के साथ मिलकर इस तरह की घटना को अंजाम दे रहे है. इस मामले में स्थानीय थाना को आवेदन दिया गया है.
            
		
							
													
							
													
							
													
							
													
							
													














