परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज ओपी थाना क्षेत्र के नरहरपुर गांव निवासी स्व सुदर्शन ठाकुर की पत्नी एमटीएस के पद पर दानापुर आर्मी कैंट में कार्यरत थी जू विगत 12 सितंबर को दानापुर आनंद नगर मोहल्ले से दानापुर कैंट अपने कार्यलय पर ड्यूटी पर आ रही थी तभी रास्ते में बाईक पर अपने पुत्र के साथ सामने कुत्ते से टक्कर हो गई और देखते ही देखते बाईक सहित बसंती देवी और उनका पुत्र बिक्की कुमार ठाकुर दोनो गंभीर रूप से जख्मी हो गए जिन्हें आस पास के लोगों ने दानापुर एमएच हा स्पिटल में भर्ती कराया गया जहा प्रथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने ब्रेन में गंभीर चोट लग जाने से समय सगुना मोड़ पटना रेफर कर दिया जहां ऑपरेशन के बाद भी स्थिति चिंताजनक चल रहा था जिनका बुधवार को बसंती देवी एम टी एस पद पर कार्यरत दानापुर आर्मी कार्यलय की पदस्थापित महिला बसंती देवी का मौत इलाजरत अवसथा मे नरहरपुर गांव में बुधवार को आखिरकार हो गया है.
मौत के बाद पुत्र बिक्की कुमार अंकित कुमार पुत्री ममता चाचा मोती ठाकुर और अन्य परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है मृतक बसंती देवी काफी मिलनसार मृदुभाषी स्वभाव की थी उसके खोने का मलाल अभी भी नाहरपुर गांव वासियों को नहीं जा रहा था गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है मृतका की मौत के बाद उसे परिजनों एवं का वासियों द्वारा दाह संस्कार देर शाम कर दिया गया है। वही रोते बिलखते परिजनों को सांत्वना देते हुए समाजसेवी पूर्व वार्ड संघ के प्रखंड सचिव श्री प्रकाश शुक्ला समाजसेवी राजा भैया उर्फ राजा बाबू मुखिया संघ अध्यक्ष राम कुमार सिंह सरपंच राजीव रंजन उर्फ राजन सिंह पूर्व मुखिया संघ अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह उप प्रमुख प्रेम राजन सिंह उर्फ टिंकू सिंह भाजपा मंडल के प्रखंड अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह पूर्व पंचायत समिति सदस्य सुनील सिंह पूर्व प्रमुख डॉक्टर संजय सिंह पूर्व प्रमुख बबीता देवी सामाजिक कार्यकर्ता बजरंगबली सिंह मुन्ना शुक्ला मुना तिवारी आदि ने इस घटना के बाद द्वारा सुख संवेदना प्रकट किया है।