पुलिस सप्ताह दिवस : 26 फरवरी को पुलिस कर्मी एवं पदाधिकारी करेंगे रक्तदान: श्री शैलेश कुमार सिन्हा

0

✍️परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ:
पुलिस और ग्रामीणों के बीच आपसी सामंजस्य स्थापित करने के उद्देश्य से पुलिस सप्ताह दिवस मनाया जा रहा है। मंगलवार को एसपी श्री शैलेश कुमार सिन्हा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पुरैना गांव गांव पहुंचे और आमजनों की समस्याओं से अवगत हुए। इस दौरान वहां काफी संख्या में पुरुष एवं महिला मौजूद थीं।एसपी श्री सिन्हा ने अपनी बातों को रखकर ग्रामीणों की समस्याएं को गंभीरता से सूना। पुलिस की ‘जन सहभागिता बाइक रैली’ प्रत्येक गांवों में जाकर आम लोगों से संपर्क कर रही है और उनसे संवाद स्थापित कर रही है। एसपी ने कहा कि इस दरम्यान पुलिस कर्मी आम लोगों से बात कर रही। उनकी समस्याओं को सुन रही है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

साथ ही आमजन से बहुमूल्य सुझाव भी प्राप्त कर रही है। साथ ही समस्याओं के निवारण के लिए पुलिस के सिस्टम के बारे में भी जनता को अवगत कराया जा रहा है।इसका मुख्य उद्देश्य जनता और पुलिस के बीच समन्वय स्थापित करने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि पुलिस और जनता मिलकर समाज के उत्थान के लिए काम कर सकें।एसपी श्री ने बताया कि 26 फरवरी को पुलिस कर्मी एवं पदाधिकारी रक्त दान करेंगे। जिसे सरकारी ब्लड बैंक में जमा किया जाएगा। इसका उपयोग आम लोगों की मदद के लिए किया जा सकेगा। वहीं आंदर प्रखंड के पतार पंचायत के पतार गांव स्थित ग्राम कचहरी परिसर में सोमवार की देर संध्या पुलिस व आम जनता के बीच शराब व अपराध नियंत्रण को लेकर जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।