शादी समारोह में आए युवक सहित दो का सरयू से शव बरामद

0
sav

​परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के साईंपुर गांव में सोमवार की शाम सरयू नदी में नहाने के दौरान एक युवक की डूबकर मौत हो गई। जबकि 28 अप्रैल को नहाने के क्रम में डूबे एक बच्चे का शव भी एनडीआरएफ की टीम ने दाहा नदी से बरामद किया। घटना के बाद दोनों परिवार में कोहराम मचा गया। घटना के संबध में मिली जानकारी के अनुसार बसंतपुर थाना क्षेत्र शहरकोला गांव निवासी मयंकेश्वर सिंह का पुत्र सिंटू सिंह (20) आपने रिश्तेदार साईंपुर गांव निवासी शत्रुघ्न सिंह के घर शादी में शामिल होने आया था। सोमवार की शाम अपने तीन चार दोस्तों के साथ सरयू नदी में स्नान करने गया। इसी क्रम में वह अचानक गहरे पानी में चला गया जहां वह डूबने लगा। सिंटू को डूबता देख उसके दोस्तों ने उसे बचाने की बहुत कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। तब दोस्तों ने गांव में आकर परिजनों को डूबने की खबर दी। डूबने की खबर पाकर गांव के लोग सरयू नदी की तरफ दौड़े और गांव के कुछ लोग सिंटू को सरयू नदी में ढूंढ़ने का काफी प्रयास किया, लेकिन वो नहीं मिला। घटना की सूचना पाकर सिसवन थाना एवं एनडीआरएफ की टीम दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और युवक की खोजबीन शुरू की। काफी खोजबीन करने के बाद भी शव नहीं मिला। घटना के दूसरे दिन मंगलवार को भी काफी खोजबीन के बाद युवक का शव जई छपरा गांव के सामने सरयू नदी के घाट के समीप मिला। वहीं गत 28 अप्रैल को गंगापुर सिसवन में डूबे राजेश महतो के पुत्र रोशन महतो (8) का शव भी सिसवन दाहा के सामने सरयू नदी से बरामद कर लिया गया। इस घटना से गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ हैं। युवक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।​[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali