जीका वायरस ज्यादा अफिरकन देश मे होता है गर्भवती महिलाओ के लिए खरनाक है : जेपी

0
jika

परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के बड़हरिया के हरिहरपुर लाल गढ़ में वायरस मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प मच गया है। हालांकि वायरस पीड़ित रोगी जयपुर में अपने पूरे परिवार के साथ है। लेकिन हरिहरपुर लाल गढ़ में केंद्रीय NCDC की टीम हरिहर पुर लाल गढ़ में पहुच कर खून का नमूना मंगलवार को लिया है। बड़हरिया प्रखंड के हरपुर लालगढ़ के युवक पंकज चौरशिया को जयपुर में एसएमएस मेडिकल कालेज में जाँच के बाद जीका वायरस पोजेटिव पाया गया है।पंकज पिछले माह जयपुर से सीवान BSC की परीक्षा देने पहुचा था।यहा उसे तेज बुखार हुवा और ईलाज भी कराया और जयपुर चला गाय । जयपुर में भी पंकज को तेज बुखार हुआ। उसके बाद जाँच के बाद पंकज में जीका वायरस पाया गया। मंगलवार को पंकज के घर केंद्रीय NCDC की टीम जॉइंट डायरेक्टर डॉ श्रीराम सिंह के नेतृत्व में 7 सदस्यीय टीम पहुच कर लोगो से पूछताछ किया है। सीवान की ICDS की टीम भी साथ थी। बड़हरिया अस्पताल के प्राभारी चिकित्सक जे पी प्रसाद ने बताया कि बाहर की टीम और यहाँ की टीम पंकज के घर पर जाकर उनके परिजन का खून का नमूना लेकर जाँच कर रही है । साथ ही साथ उस गाँव के अन्य लोगो का भी खून का नमूना जाँच के लिए लिए गए है। पंकज 28 अगस्त को हरिहर पुर लाल गढ़ अपने घर परीक्षा सिवान बीएससी का देने आया था जो 12 सिपतम्बर को जयपुर चला गया है। उन्होंने बताया कि इस जीका वायरस से डरने की आवश्यकता नहीं है । लेकिन सावधानी बरतने की आवश्यकता है। यह वायरस अफिरकन देशों में होता है जो प्रेग्नेंट महिला के लिए घातक होता है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali