परवेज अख्तर/सिवान: बिहार मैट्रिक परीक्षा का परिणाम आते ही छात्र-छात्राओं के साथ उनके अभिभावकों के भी चेहरे खिल उठे। नौतन प्रखंड के जयदीप कुमार ने 360, सूरज कुमार ने 353, श्रीशांत कुमार 320 लक्की कुमार 378, साहिल कुमार ने 440 अंक प्राप्त किए है। वहीं प्रिंस कुमार ने 330, माही कुमारी ने 308, प्रिंस कुमार ने 427 अंक लाकर अपने माता- पिता के साथ कोचिंग के नाम रौशन किया है। वहीं दूसरी ओर लकड़ी नबीगंज प्रखंड के नवीगंज प्लस टू उच्च विद्यालय की छात्रा संजना कुमारी ने 436 अंक, पल्लवी कुमारी ने 420 अंक, अमृतेश कुमार ने 435 अंक, भगवानपुर हाट के रोहित कुमार को 458 अंक, आलोक कुमार को 441, आरती कुमारी को 430, रितिक कुमार को 430, प्रियांशु कुमार को 428, अंजली कुमारी को 424, छोटी कुमारी को 420,,संजीव कुमार को 417, आदित्य शर्मा को 414, मनदीप कुमार को 401 अंक, अनुष्का कुमारी ने 440 अंक, अमर कुमार ने 463 अंक, आदित्य कुमार ने 439, चुलबुल कुमारी ने 438, साबिर अंसारी ने 423, सोनी कुमारी ने 416, मनीष चौरसिया ने 408, अहमद रज़ा ने 407 अंक प्राप्त किए हैं।
वहीं रघुनाथपुर प्रखंड के चकरी उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्रा तथा अखबार विक्रेता की पुत्री अंशु कुमारी मैट्रिक परीक्षा में 500 में 403 अंक अर्थात 80.6 प्रतिशत अंक के साथ उत्तीर्ण होकर विद्यालय व अपने माता-पिता का नाम रोशन की है। पलक कुमारी ने 409 अंक तथा जिला मुख्यालय की प्राची कुमारी को 4477 अंक, काजल कुमारी को 412 अंक, अमित कुमार को 411 अंक, रामबाबू को 406 अंक, आतिफ को 401 अंक, अंजली कुमारी 390 अंक, अमृत द्विवेदी को 382 अंक, प्रियदर्शनी विश्वकर्मा को 369 अंक, सोनाली कुमारी को 367 अंक, सामरीन कौशर को 364, ईशा मिश्रा 354 अंक लाकर सफलता का झंडा बुलंद किया है।