परवेज अख्तर/सिवान : जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में सोमवार की सुबह 11 हजार वोल्ट का धारा प्रवाह तार के टूटकर गिरने से अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। वहीं तार के चपेट में आने से एक जानवर की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति बाल- बाल बच गया। आनन फानन में गांव वालों ने विद्युत विभाग को इसकी सूचना दी तब विद्युत सप्लाई को बंद किया गया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि रघुनाथपुर-अंदर मुख्य सड़क से सुल्तानपुर मोड़ से गांव जाने वाली मुख्य सड़क पर स्कूल के पास सोमवार की सुबह करीब छह बजे के बिजली का तार टूटकर गिर गया। तार उस वक्त गिरा जब सुल्तानपुर निवासी मुकेश साह शौच कर लौट रहे थे। इस घटना किसी के हताहत होने की सूचना नहीं रही लेकिन एक पालतू कुत्ता तार की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई। मुकेश साह ने बताया कि जब मैं शौच कर लौट रहा था तो कुछ ही दूरी पर तार टूटकर गिर गया। तत्काल बिजली कट गई और पुन: तुरंत बाद बिजली आने पर वहां फसल धू-धू तक जलने लगी। इससे चारों तरफ अफरातफरी मच गई। पंचायत की मुखिया मीना देवी ने जेई दर्शन कुमार को इसकी सूचना दी तथा तार को बदलवाने की मांग की है।
बिजली का तार टूटकर गिरने मची अफरा तफरी
विज्ञापन