दरौलीः हंगामे का भेंट चढ़ गया पंचायत समिति की बैठक, स्थगित

0

बीडीसी जनप्रतिनिधियों ने की अधिकारियों के नहीं होने का विरोध, कुर्सी तोड़ी

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दरौली प्रखंड मुख्यालय के सभागार में पंचायत समिति की बैठक मंगलवार को सुबह से प्रखंड प्रमुख शान्ति देवी की अध्यक्षता में प्रारंभ हुई लेकिन कुछ देर के उपरांत हंगामे का भेंट चढ़ गया. जानकारी के अनुसार बैठक प्रारंभ होते ही समिति सदन के सदस्यों ने प्रखंड में संचालित हो रही विकास योजनाओं में हो रही मनमानी और समय से मिटीग न होनाअनियमितता के विरुद्ध जोरदार हंगामा करते हुए पंचायती राज पदाधिकारी पुरुषोत्तम कुमार से इस पर जवाब मांगने पर डटे रहे. वही 12 मुखिया और 10 बीडीसी ने सदन का बहिष्कार किए थे कोरम के अभाव मिटींग स्थगित किया गया इसी बीच विडिसी सौरभ सिंह ने हंगामा करते हुए कहा कि कोई भी अधिकारी अपने कर्तव्य का पालन नहीं करते हैं और बैठक में नहीं आते हैं इसका जवाबदेही कौन है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

हर बार मीटिंग में जो भी सवाल पूछा जाता है उसका जवाब अभी तक नहीं मिलता है और ना ही किसी के ऊपर करवाई होती है इन सदस्यों का कहना था कि जो अधिकारी बैठक में बार-बार नहीं आ रहा है उस अधिकारी को बुलाया जाए उसके बाद मीटिंग किया जाए और मंटीग समय से किया जाए. प्रमुख शांति देवी ने मिटींग बहिष्कार किया गया पंचायती राज पदाधिकारी के खिलाफ तानाशाही का आंरोप लगाते हुए विरोध करने लगे.प्ररपण्ड मुख्यालय मे विडिसी सदस्यो ने कार्यलय मे ताला बन्द कर दिया गया वही बल्हु पंचायत के विडीसी ने कहा कि कोरम के अभाव में भी तानाशाही के पर्चे देते स्थगित कर दिया गया यह भारत के संविधान में नहीं है. हम लोग अपना मांग कर रहे हैं.

जब कोई अधिकारी नही आता ह्रै और मिंटीगि एक साल बाद किया जा रहा ह्रै इसी के चलते हृम लोग प्ररपण्ड मुख्याल्प पर ताला मारा हैं इसकी सुचना जो ही थाना प्रभार प्रभारी संजीत कुमार को मिली तो तुरन्त पहुचकर प्रतिनिधियो से बात कर ताला खोला गया और एक बैठक विडियो के अफिस मे कर के ममला शांन्त किया गया वही वैठक मे जनप्रतीनिधियो ने कहां की जिस विभाग से हमें अपना मांग करना उस विभाग के अधिकारी नहीं आते हैं तो किस से मांग करें. हर बार यही होता है की अगली बैठक में सभी लोग आएंगे लेकिन नहीं आते हैं. पंचायत समिति के बैठक समय से नहीं कराया जाता है कि हम लोग अपनी बात कहाँ रखें. विरोध करने वाला में , सौरभ सिहं, इंदु देवी ,सपना देवी , बीडीसी, रूपा देवी, गायत्री देवी, सौरभ सिंह ,अनूप शर्मा, नूर आलम,नुर आलम अंसारी ,भूषण सिंह, रजनी देवी ,प्रमिला देवी ,चंदन पासवान ,बोल बम गोड़ .मौजुद थे इस मौके पर श्यामा प्रसाद यादव,देवेन्द्र सिंह, अजीत कुमार यादव,विकाश सिंह,बलिन्द्र यादव,अली अकबर,ममता देवी,शर्मिला देवी,रिंकु यादव,बुची देवी,प्रभावती देवी मौजूद थी.