✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के आंदर प्रखंड के तियांय नहर के किनारे पानी की धार में बहकर आए तीन मवेशियों के सड़ जाने तथा उससे दुर्गंध आने से लोगों को परेशानी हो रही है। ग्रामीणों ने बताया कि तीनों मवेशी कहीं दूर से पानी में बहकर तियांय नहर के किनारे आकर झाड़ी में फंस गए हैं।
विज्ञापन

















