परवेज अख्तर/सिवान: चैनपुर ओपी की टीम ने विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर अलग-अलग मामले में चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। ओपी प्रभारी अभिनंदन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में चैनपुर निवासी धर्मनाथ प्रसाद, रामगढ़ निवासी भोला यादव, नगई निवासी मुन्ना प्रसाद तथा एमएच नगर थाना क्षेत्र के निजामपुर निवासी आगरे हुसैन शामिल है।
विज्ञापन
		
  
            
		
							
													
							
													
							
													
							
													
							
													














