परवेज अख्तर/सिवान : 15 नवंबर को शहर के इस्लामिया कॉलेज में जदयू के होने वाले अल्पसंख्यक सम्मेलन की तैयारी को लेकर जिलाध्यक्ष इंद्रदेव सिंह पटेल की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय पर कार्य समिति की बैठक हुई। बैठक में जिलाध्यक्ष ने कहा कि इस सम्मेलन के आयोजन होने से जिले की राजनीति नई करवट लेगी। कुछ लोग इस समाज को अपना जागीर समझ रहे हैं। ये वहीं लोग हैं, जो 2005 से पहले इस समाज को ठगने का काम करते थे। सीएम नीतीश कुमार ने इस समाज के लोगों को उनका समुचित हक दिलाने के साथ-साथ इनके विकास के अनेक मार्ग प्रशस्त किया है। यह सम्मेलन एक नया इतिहास बनाएगा। मीडिया सेल के जिला संयोजक निकेशचंद्र तिवारी ने कहा कि इस सम्मेलन के मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद रामचंद्र प्रसाद सिंह होंगे। विधायक रमेश सिंह कुशवहा ने कहा कि जीरादेई की भागीदारी बढ़-चढ़ कर होगी। नेता अजय से कहा कि दारौंदा ही नहीं जिले के सभी प्रखंडों से इस समुदाय के लोगों की उपस्थिति के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। बैठक में पूर्व अध्यक्ष चंद्रकेतू सिंह, मुर्तुजा अली कैसर, मंसूर आलम, जफ्फर अहमद गनी, अब्दुल करीब रिजवी, अनवर सिवानी, लालबाबू प्रसाद, शंभू प्रसाद, मोहन प्रसाद राजभर, नंदलाल राम, सोहन राम, मुर्तुजा अली पैगाम, विजय प्रसाद वर्माद्व डॉ. संजय कुमार सिंह, जयनाथ ठाकुर, राजकिशोर सिंह, उमेश ठाकुर, संदेश महतो, सुनील कुमार सुशिल गुप्ता सहित कई पार्टी के कार्यकर्ता व नेता शामिल थे।
अल्पसंख्यक सम्मेलन की तैयारी में जुटा जदयू
विज्ञापन