परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के रघुनाथपुर प्रखंड मुख्यालय कर बाजार स्थित नवादा मोड़ के पास धारा प्रवाह 11 हजार वोल्ट के बिजली का तार गिरने से अफरा-तफरी मच गई। इससे घंटों विद्युत आपूर्ति बाधित रही। घटना के संबंध में बताया जाता है कि सोमवार की सुबह नवादा मोड़ के पास कमला कोचिंग सेंटर के समीप ट्रांसफार्मर के पास हाई टेंशन का तार कट कर गिर गया। इस दौरान वहां अफरातफरी मच गई। वहीं सड़क के किनारे खड़ी नवादा गांव के कन्हैया प्रसाद की बाइक में आग लगने से बच गई। घटना स्थल के पास कोचिंग सेंटर के होने के कारण चारों तरफ साइकिल खड़ी थी। संयोग रहा कि सभी बच्चे कोचिंग के अंदर दो से पांच मिनट पहले गए थे। तार गिरने वाले स्थान पर बच्चे धूप ले रहे थे। इस दौरान कई घंटे विद्युत आपूिर्त बाधित हो गई। बाद में तार जोड़ने के बाद विद्युत आपूिर्त बहाल हुआ।
तार बदलने को ले ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
रघुनाथपुर बाजार में इन दिनों बार- बार हाई टेंशन का टूटकर गिरता रहता है। इससे लोगों में अनहोनी की घटना बनी रहती है। इसको लेकर ग्रामीणों ने नवादा मोड़ के समीप विद्युत तार प्रदर्शन की मांग को ले प्रदर्शन किया।