परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के दरौली थाना क्षेत्र के हरनाटार और मुड़ा कर्मवार के बीच निकारी के नाला नदी के झाड़ी में गत 8 जुलाई को एक अज्ञात किशोरी का शव पुलिस द्वारा बरामद किया गया। पुलिस द्वारा एक माह छानबीन के दौरान अज्ञात किशोरी के शव की पहचान थाना क्षेत्र के हरनाटार गांव निवासी संपत्ति कोहार के पुत्री सपना कुमारी (14 वर्ष) के रूप में की गई। एक माह के अनुसंधान के दौरान पुलिस पिता संपत्ति कोहार को गिरफ्तार कर पूछताछ किया तो मामला आनर किलिंग का निकला। पुलिस पूछताछ के बाद पुत्री की हत्यारा पिता संपत्ति कोहार को गत दिनों जेल भेज दिया गया। पुलिस हत्यारा पिता की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ के दौरान उसने पुलिस को दिए अपनी स्वीकारोक्ति बयान में अपने किए गए जुर्म वह हत्या की बात स्वीकार किया गया। हत्यारा पिता ने पुलिस को बताया कि अपनी पुत्री की हत्या 6 जुलाई की ही रात में कर दी थी। उसके बाद अपने मृत पुत्री का शव अगले 24 घंटे तक घर में रखने के बाद जब मृत शरीर से दुर्गंध आने लगी तो 7 जुलाई को देर रात्रि में अपने परिजनों के साथ मिल कर हरनाटार और मुड़ा करमवार के बीच निकरी नाला नदी के झाड़ी में फेंक दिया। परिजनों द्वारा साक्ष्य मिटाने के लिए चेहरे पर ज्वलनशील पदार्थ डाल दिया गया था। जहां से 8 अगस्त को लावारिस हालत में स्थानीय ग्रामीण के सूचना पर पुलिस द्वारा अज्ञात किशोरी का शव बरामद कर कांड संख्या 147/18 अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम के लिए सिवान भेज दिया गया। पुलिस द्वारा कांड के अनुसंधान के दौरान अप्राथमिक अभियुक्त पिता को गिरफ्तार कर पूछताछ किया तो मामला आनर किलिंग का निकला। थानाध्यक्ष जय नारायण राम ने बताया कि हत्या में शामिल अन्य अज्ञात परिजनों को पुलिस का अनुसंधान जारी है।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…