परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के जी बी नगर थाना क्षेत्र के चाचोपाली गांव में रविवार को देर शाम पूर्व से चल रहे जमीनी विवाद को लेकर चाचोपाली गांव निवासी अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष दिनेश कुमार तिवारी के पुत्र अधिवक्ता रजनी रंजन तिवारी उर्फ़ पप्पू तिवारी व रिटायर्ड शिक्षक अशोक कुमार तिवारी के बीच मारपीट हो गई। मारपीट की घटना के बाद अधिवक्ता रजनी रंजन तिवारी उर्फ़ पप्पू तिवारी ने थाने में आवेदन देकर गांव के अशोक कुमार तिवारी गोबिंद प्रसाद, रामदेव महतो, सुबिज्ञा स्वाति व सम्पदा स्वाति समेत मुखिया दिलीप तिवारी को आरोपित किया है।अधिवक्ता रजनी रंजन तिवारी ने मुखिया दिलीप तिवारी पर हत्या कराने का आरोप लगाते हुए आवेदन में कहा है कि मुझे हत्या की नियत से एक साजिश के तहत मुखिया दीलिप तिवारी ने फोन करके बुलाया जब मै अपने गांव पंहुचा तो मेरे साथ मारपीट की गई और मेरे गले से 75 हजार रूपये की सोने की चैन भी छीन ली गई। मुझे बचने आये मेरे परिजनों के साथ भी मारपीट की गई।वही दूसरी तरफ से रिटायर्ड शिक्षक अशोक कुमार तिवारी ने थाने में आवेदन देकर गांव के ही अधिवक्ता रजनी रंजन तिवारी उर्फ़ पप्पू तिवारी व मार्कंडेय तिवारी को आरोपित किया है।आवेदन में उन्होने कहा है कि मै और मेरी पुत्री जब मोटरसाइकिल से सवार होकर अपने घर जा रहर थे। तभी अधिवक्ता रजनी रंजन तिवारी उर्फ़ पप्पू तिवारी ने मुझे रोक का बुरे नियत से मेरी पुत्री का कपडा फाड़ दिया। जब हमने इसका विरोध किया तो मुझे और मेरे पुत्री को मारपीट कर घायल कर दिया। वहीं दिलीप तिवारी ने बताया कि मेरे ऊपर लगे सभी आरोप बेबुनियाद हैं इस संबंध में इंस्पेक्टर ललन कुमार ने बताया की दोनों तरफ से मिले आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।जांच चल रही है मामला जमीनी विवाद का है।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…