परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के लकड़ी-सीवान मुख्य मार्ग पर हुई स्वर्ण कारोबारी से लूट के मामले में हाजत से फरार मुख्य आरोपित को चार दिन की कड़ी मेहनत के बाद सीवान जिला के बाईपास से फिर गिरफ्तार किया गया। लूटकांड का मुख्य आरोपित महादेवा ओपी थाना के सोनालाल सिंह का पुत्र अभिषेक कुमार बताया जाता है। पुलिस को चकमा देकर फिर बाहर भागने के फिराक में था। तभी गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे दबोच लिया। बता दें कि बुधवार की देर शाम को पुलिस ने गिरफ्तार आरोपित अभिषेक कुमार को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की। उसके बाद उसे ले जाकर चौकीदारों के ठहराव वाले आवास में बंद कर ताला लगा दिया। लेकिन उसी रात को वह कमरे की खिड़की से फांद कर फरार हो गया था। इस घटना के बाद पुलिस की नींद उड़ गई और दिन रात उसकी तलाश में जुट गई। कई संदिग्ध जगहों पर छापेमारी भी की। लेकिन, शनिवार को तब सफलता मिली जब वह सीवान बाईपास रोड़ में खड़ा था। गिरफ्तार करने के बाद पुलिस की पूछताछ में अभिषेक ने लूटकांड में संलिप्तता स्वीकार कर ली है। जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। निशानदेही पर अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
बाइक सहित पांच लाख की हुई थी लूट
लकड़ी-सीवान मुख्य मार्ग के भलुई मन्दिर व पनिशरा के बीच 30 जनवरी की शाम को दो बाइक पर सवार चार सशस्त्र अपराधियों ने लकड़ी बाजार के स्वर्ण कारोबारी प्यारेलाल सोनी से बाइक सहित करीब पांच लाख की लूट कर ली थी। घटना को अपराधियों ने तब अंजाम दिया था जब प्यारेलाल सोनी अपनी दुकान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कदम मोड स्थित श्रेया जेवेलर्स को बन्दकर घर वापस लौट रहा था। तभी से पुलिस लगातार अपराधियों के संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…