परवेज अख्तर/सिवान : जिले के गुठनी प्रखंड चर्चित हत्याकांड दस जून को जतौर निवासी स्कूल संचालक सह पूर्व उपप्रमुख अवध बिहारी सिंह के भतीजे संदीप सिंह की हत्या स्कूल कैंपस में कर दी गई थी, जिसमें मृत संदीप के पिता सुरेश सिंह ने थाने में दिए आवेदन में कहा है कि मेरा पुत्र संदीप जतौर के बगल गांव भलुई में रामलक्षन पब्लिक स्कूल चलाता था जो रविवार दोपहर 1.30 बजे स्कूल पर गया था और मैं वहीं स्कूल के बगल में सागवान के बगीचा में था उसी समय जतौर निवासी समरजीत सिंह (जिलापार्षद), धनंजय सिंह उर्फ धन्नू सिंह, पांडेय बहेलिया निवासी संजीव उर्फ पप्पू पांडेय तथा नवीन उर्फ मुन्नू पांडेय तथा दो अज्ञात लोंगो के साथ बाइक से स्कूल पर आए और स्कूल के अंदर घुस कर मेरे बेटे संदीप की हत्या कर और भाग निकले। पूर्व थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने मिले आवेदन पर 142/18 प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी में जुट गई। हालांकि कुछ ही दिन बाद दो अभियुक्त पांडेय बहेलिया निवासी संजीव उर्फ पप्पू पांडेय तथा नवीन उर्फ मुन्नू पांडेय ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया था। वहीं हत्या के अभियुक्त जतौर निवासी समरजीत सिंह (जिलापार्षद), धनंजय सिंह उर्फ धन्नू सिंह अभी भी इस मामले में फरार चल रहे हैं। न्यायालय से मिले आदेश के तहत अभियुक्तों के घर की कुर्की जब्ती बुधवार को थानाध्यक्ष दिलीप कुमार के नेतृत्व में की गई। इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर दोनों फरार अपराधियों के घर कुर्की जब्ती कर घर का सारा सामान जब्त कर थाना लाया गया है।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…