छपरा: जिले में कालाजार से बचाव को लेकर सभी प्रखंडों छिड़काव का कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी सारण के क्षेत्रीय अपर निदेशक डॉ. रत्ना शरण ने छिड़काव कार्य का जायजा लिया तथा कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। इस दौरान उन्होने आमजनों से भी कालाजार उन्मूलन अभियान के बारे में फीडबैक भी लिया। साथ ही कोविड 19 संक्रमण से बचाव हेतु कोविड अनुरूप आचरण अपनाने को भी लोगों से अपील की। उन्होंने लोगों से कहा संक्रमण से बचाव के लिए व्यक्तिगत स्वच्छता मास्क का सही से इस्तेमाल और 6 फीट की शारीरिक दूरी का पालन जरूरी है।
कालाजार से मुक्त करने के लिए स्वास्थ्य विभाग है कृत संकल्पित
इस दौरान क्षेत्रीय अपर निदेशक डॉ. रत्ना शरण ने कहा कि सारण जिले को कालाजार से मुक्त करने के लिए स्वास्थ्य विभाग कृत संकल्पित है। इसके लिए जिले के सभी प्रखंडों में कालाजार से बचाव के लिए छिड़काव का कार्य किया जा रहा है। पिछले साल की तुलना में इस बार कालाजार के मरीजों में काफी कमी आई है। जिले के 1119 गांव कालाजार से प्रभावित है। पिछले साल की तुलना में इस साल 42% कालाजार मरीजों की संख्या में कमी आई है। प्रतिदिन टीम से कम से कम 60 घरों में पूर्ण छिड़काव कराना सुनिश्चित किया जा रहा है। जिले में 148 टीम कार्य कर रही है।
माइक्रो प्लान के तहत किया जा रहा है छिड़काव
जिले में सिंथेटिक पैराथायराइड का छिड़काव तैयार माइक्रो एक्शन प्लान के अनुसार शत-प्रतिशत करवाना सुनिश्चित किया जा रहा है। छिड़काव का कार्य सुबह 9:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक किया जा रहा है। छिड़काव कार्य में आशा के द्वारा कम से कम 2 दिन पूर्व संबंधित ग्रामों को छिड़काव की तिथि के बारे में जानकारी दी जा रही है। इसके साथ साथ कालाजार मरीजों की खोज भी की जा रही है।
कालाजार मरीजों की हो रही है पहचान
केयर इंडिया के डीपीओ कालाजार ने बताया कि जिले में छिड़काव कार्य के साथ मरीजों की भी खोज व पहचान की जा रही है। सितंबर माह तक जिले में कुल 286 कालाजार के मरीज पाये गये हैं। पीकेडीएल के 73 व भीएल-एचआईवी के 5 मरीज पाये गये हैं। सबसे अधिक गड़खा व परसा प्रखंड कालाजार से प्रभावित है। जहां पर विशेष रूप से ध्यान दिया जा रहा है।
कोविड 19 के दौर में रखें इसका भी ख्याल
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…