छपरा: जिले में कोरोना संक्रमण के प्रसार में पहले के तुलना में काफी कमी आयी है। कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ने में मास्क का प्रयोग व शारीरिक दूरी का पालन कारगर साबित होगा। लेकिन कई जगहों पर लोगों द्वारा मास्क का प्रयोग नहीं किया जा रहा है। इसको लेकर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने तीनों अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए मास्क प्रयोग के संबंध में दिये गये निर्देश का सख्ती से अनुपालन कराने को है। जिलाधिकारी ने कहा है कि आमजनों एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के दुकानदारों द्वारा वर्तमान में मास्क के प्रयोग में कमी देखने को मिल रही है। मास्क के पयोग में लापरवाही वरतने से संक्रमण फैलने की अधिक संभावना है। जिलाधिकारी ने कहा है कि बाहर निकलने पर सभी लोग मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें। अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत रोस्टरवार लगातार अभियान चलाकर लोगों के बीच समाजिक दूरी बनाये रखने तथा निश्चित रूप से मास्क का प्रयोग का अनुपाल कराना सुनिश्चित करें।
बिना मास्क पहने निकलें तो देना होगा जुर्माना
जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि वैसे लोग या व्यवसायिक दुकानदारों पर दण्ड अधिरोपित करते हुए जुर्माने की राशि वसूल करें जो बिना मास्क लगाये पाये जाँय। इसके साथ हीं विशेष रूप से अभियान चलाकर मास्क के प्रयोग के प्रति लोगों को जागरूक करें। ऐसे में लोग यदि मास्क का प्रयोग नहीं करते हैं तो वे न सिर्फ अपने लिए बल्कि गांव के लोगों के लिए भी खतरे को आमंत्रण दे रहे हैं।
कोविड-19 अनुरूप व्यवहारों को हर समय पालन करें
डीएम सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि कोविड-19 रूप व्यवहारों को हर समय पालन करें और अपने आसपास के लोगों के लिए एक सुरक्षित वातावरण बनाएं। कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक करना हम सब की सामूहिक जिम्मेदारी है। कोविड-19 से स्वयं को सुरक्षित रखने का सबसे महत्वपूर्ण उपाय है कि हम सफाई से रहे, मास्क लगाएं और सभी से 6 फीट की दूरी बनाकर रखें।
इन बातों का रखें विशेष ख्याल
सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…
सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…
पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…