परवेज अख्तर/सिवान : जिले के एक गांव में दो बहनों के बीच का विवाद इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते बड़ी बहन ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। मृतका बसंतपुर थाना क्षेत्र के कुमकुमपुर गांव निवासी लालबिहारी की पुत्री बताई जाती है। मामले में मृतका के परिजनों ने बताया कि चीनी खाने के विवाद को लेकर दोनों बहनों के बीच विवाद हो गया। इसके बाद घर में रखे कीटनाशक को खा लिया। इसके बाद उसे इलाज के लिए बसंतपुर पीएचसी में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल में रेफर कर दिया। जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत देर शाम हो गई। मौत के बाद परिजनों को रो रो कर बुरा हाल है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
विज्ञापन

















