परवेज अख्तर/सिवान:बिहार विधानसभा चुनाव के रिजल्ट आने के बाद सरकार ने युवाओं को एक बड़ा तोहफा दिया है. राज्य सरकार की ओर से बिहार पुलिस में खाली पड़े 8415 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. बिहार पुलिस में सिपाही के 8415 पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इस खबर में नीचे दी हुई लिंक पर क्लिक कर इच्छुक कैंडिडेट्स अपना फॉर्म भर सकते हैं.
केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) की ओर से बिहार पुलिस में सिपाही के 8415 पदों पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन निकाला गया है. सीएसबीसी के विज्ञापन संख्या 5/2020 के मुताबिक बिहार पुलिस, बिहार मिलिट्री पुलिस, विशेषीकृत इंडियन रिजर्व वाहिनी और बिहार राज्य औधोगिक सुरक्षा वाहिनी में 8415 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है.
सामान्य वर्ग के 3489, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 842, अनुसूचित जाति के लिए 1307, अनुसूचित जनजाति के लिए 82, अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC) के लिए 1470, पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए 980 और पिछड़े वर्ग की महिलाओं के लिए 245 पदों पर बहाली निकाली गई है.
सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ़ कांस्टेबल के मुताबिक 13 नवंबर से इन पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन किये जायेंगे. 14 दिसंबर तक कैंडिडेट ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
पर्षद की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर इच्छुक अभ्यर्थी अपना फॉर्म भर सकते हैं. इस भर्ती में सबसे पहले लिखित परीक्षा होगी, जो अभ्यर्थी 30 प्रतिशत से कम अंक लाएंगे, उन्हें फिजिकल टेस्ट के लिए नहीं बुलाया जायेगा.
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…