दरौंदा में हत्या के बाद युवक के शव को पेड़ से लटकाया, सनसनी

  • घटना दरौंदा थाना के धनौती स्थित हनुमान मंदिर के समीप की
  • मृतक एमएच नगर थाना के अरंडा का राजा कुमार गुप्ता

परवेज अख्तर/सिवान: छपरा सीवान मुख्य मार्ग एनएच 531 पर व दरौंदा थाने के धनौती हनुमान मंदिर के समीप बुधवार की अहले सुबह आम के पेड़ से झूलते हुए शव मिला. शव को मिलते ही पूरे प्रखंड क्षेत्र में सनसनी फैल गई. शौच करने के लिए सुबह गये ग्रामीणों ने देखा कि शव पेड़ से लटका हुआ है. शव को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठी हो गई. ग्रामीणों ने इसकी सूचना दरौंदा थाना को दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष कैप्टन शाहनवाज व एसआई अमित कुमार सिंह दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच पेड़ से शव को नीचे उतारा. प्रथम दृष्टया शव को देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि युवक की पहले कही हत्या की गई है. उसके बाद शव को पेड़ से लटकाया गया है. शव को नीचे उतार कर छानबीन की गई तो युवक के पैकेट से एक पर्स मिला. जिसमें एक वोटर आईडी कार्ड, एक आधार कार्ड एवं एक अहमदाबाद से आने का टिकट मिला. दूसरे पैकेट में एक एंड्रायड मोबाइल मिला. पुलिस जब तक युवाक की पहचान करती, तब तक मृतक के भाई का फोन आ गया. जिसके बाद मृतक के बारे में जानकारी हुई. मृतक की पहचान हसनपुरा एमएच नगर थाना के अरंडा गांव निवासी रामअशीष साह का 25 वर्षीय पुत्र राजा कुमार गुप्ता के रुप में की गयी. इधर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा.

युवक की हत्या के बाद अरंडा गांव में शोक

हसनपुरा. एमएच नगर थाना क्षेत्र का अरंडा निवासी रामअशीष साह का 25 वर्षीय पुत्र राजा कुमार को दारौंदा में हत्या कर पेड़ से लटकाने की सूचना जैसे ही परिजनों को मिली, कोहराम मच गया. सभी रोने बिलखने लगे. परिजन समेत स्थानीय ग्रामीण दरौंदा घटना स्थल के लिए रवाना हो गये. इधर इस घटना को ले पूरे गांव में शोक की लहर है. मृतक चार भाइयों व दो बहनों में तीसरे नंबर पर था. एक छोटा भाई अविवाहित है. बाकी सभी की शादी हो चुकी है.

मृतक ने जान के खतरा की अशंका पर फेसबुक लाईव पर दी सूचना

पत्नी की हत्या मामले में फरार अभियुक्त राजा कुमार ने अपनी जान के खतरा की अशंका जाहिर होने पर बीते मंगलवार की शाम तकरीबन आठ बजे फेसबुक लाईव आकर आपबीती बतायी थी. जिसका ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है. राजा कुमार बोल रहा है कि मेरा अपहरण हो गया है. कभी भी मेरी हत्या हो सकती है. पांच से सात लोग है. जिसमें दो लोग को पहचान रहे हैं, अन्य अज्ञात लोग है.

Siwan News

Recent Posts

सिवान: हत्या मामले में फरार आरोपित को पुलिस ने पकड़ा

सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…

January 25, 2025

खुशखबरी: सिवान से वाराणसी सिटी तक चलेगी महाकुंभ स्पेशल ट्रेन

सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…

January 13, 2025

बिहार में सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, नया कानून पास

पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…

November 28, 2024

सिवान: हनुमान मंदिर में की गई आरती, हुआ प्रसाद वितरण

परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…

August 21, 2024

सिवान: चोरी की बाइक के साथ एक चोर गिरफ्तार

परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…

August 21, 2024

असांव: दो पक्षों में मारपीट, चार घायल

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…

August 21, 2024